कटिहार, मई 1 -- कटिहार। बाल श्रम उन्मूलन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राहत संस्था कटिहार, जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए एडीएम सुमन कुमार साह के द्वारा बाल श्रम जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा गया। बालश्रम रथ जिले के सभी प्रखंडों के लिए रवाना किया गया। एडीएम ने कहा बाल श्रम एक सामाजिक बुराई है इसको मिटाने के लिए हम सब को एक जुट होकर शहर से गांव के अंतिम व्यक्ति तक जागरूक करने की जरूरत है। श्रम अधीक्षक पीटर मिंज ने बताया के अगर कोई 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के काम करता है तो उसे 20 हजार से 50 हजार तक का जुर्माना या 2 महीना से 2 साल तक का जेल जाने का कानून प्रावधान है। राहत संस्था की सचिव डॉ फरजाना बेगम ने बताया के जब तक सभी बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत है। शि...