सीतामढ़ी, जुलाई 9 -- नानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में बाल संरक्षण समिति की बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता बीडीओ आबिद हुसैन ने की। बैठक में बाल श्रम अधिकार कानून को कठोरता से लागू करने और इस पर पूरी तरह से रोक लगाने का संकल्प लिया गया। बैठक में कहा गया बड़ी संख्या में बाल श्रमिक से होटल, छोटे-छोटे उद्योग में काम लिया जा रहा है। यह पूरी तरह नाजायज और गैरकानूनी है। इस पर रोक के लिए जीविका, अदिथी और बाल विकास कर्मचारी को जवाबदेही दी गई। मौके पर सीओ सुमित कुमार यादव, प्रभारी डॉ. रामेश्वर प्रसाद, महिला पर्यवेक्षिका अर्चना स्मृति, प्रतिभा लता, गायत्री कुमारी सहित कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...