जमुई, जून 14 -- गिद्धौर । निज संवाददाता विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में गिद्धौर थाना में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों को थाना क्षेत्र में बाल श्रम के रोकथाम एवं बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों के नियंत्रण को ले आम लोगों में जागरूकता फैलाने एवं राज्य को बाल श्रम मुक्त बनाने की दिशा में शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को शपथ दिलाते हुए कहा कि किसी भी रूप में बाल श्रम का समर्थन न करना है न ही उसे बढ़ावा देना है। इसके अलावा अपने व्यक्तिगत जीवन में भी यह सुनिश्चित करना कि 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के किसी भी बच्चे से श्रम कार्य न कराया जाये। समाज में बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता फैला राज्य को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए हम सभी ईमानदारी, संवेदनशीलता और सामाजि...