शामली, नवम्बर 23 -- जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर शनिवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया गया। अभियान के तहत बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरुद्ध अंतर-विभागीय टीम गठित कर नगर पंचायत कांधला में व्यापक रेस्क्यू एवं चेकिंग अभियान संचालित किया गया। टीम ने कांधला क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों मिठाई की दुकानों, मैकेनिक वर्कशॉप, होटल, ढाबों और अन्य दुकानों पर सघन जांच की। अभियान का उद्देश्य ऐसे बच्चों की तलाश करना था जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है और जो किसी भी कारणवश बाल श्रम में संलिप्त हैं। अभियान के दौरान शिव ट्रैक्टर-ट्रक स्पेयर पार्ट्स, दुर्गा ऑटो इलेक्ट्रिशियन वर्कशॉप, जिसान स्पेयर पार्ट्स, इलेक्ट्रिशियन व कार एसी सर्विस, रिज़वान इलेक्ट्रिशियन गोल्डन बैटरी एंड लाइट वाले, तथा पंडित रेस्टोरेंट सहित कई प्रतिष्ठानों पर बालक...