लखीसराय, अगस्त 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय के तत्वावधान में बाल श्रम के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार 31 जुलाई 2025 को धावादल द्वारा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर जांच की गई। इसी क्रम में चानन प्रखंड के अभिराज चाट, वियर चौवः क्षेत्र से एक 12 वर्षीय बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। श्रम अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि यह अभियान जिले के अन्य हिस्सों में भी लगातार जारी रहेगा। विमुक्त कराए गए बच्चे से काम कराने वाले नियोजक के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम, 1986 संशोधित 2016 के तहत संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। विमुक्त बाल श्रमिक को तत्काल 3,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत उसके न...