एटा, जून 26 -- नगर में बालश्रम के विरुद्ध श्रम विभाग ने गुरुवार को अभियान चलाया गया, जिसमें श्रम प्रवर्तन अधिकारी, एएचटीयू प्रभारी एटा तथा एक्सीलेंट सिविल अकेडमी ट्रस्ट सीआरओ ने पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए जलेसर में अभियान अलग-अलग हिस्सों में चलाया गया, जिसके तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। इसमें कुल पांच बाल श्रमिको मुक्त कराया गया। प्रतिष्ठानों पर जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी, ई कैट ग्रुप ने प्रतिष्ठान संचालकों से कहा कि वह बालश्रम न रखें। यह एक कानूनी अपराध है। बालश्रम के विरुद्ध जागरूकता अभियान, कार्रवाई हमेशा ही जारी रहेगी। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी राज बाबू, सहायक बबलू सिंह, थाना एएचटीयू से थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, एक्सीलेंट सिविल अकेडमी ट्...