हापुड़, जून 17 -- अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध सप्ताह के तहत बाल श्रम से नाता तोडो, शिक्षा से नाता जोडो के स्लोगन के साथ प्रचार-प्रसार वाहन को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन ने सड़कों पर जगह-जगह प्रचार कर बाल श्रम नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक किया। जनपद में बाल श्रम पर रोक लगाए जाने के लिए जनमानस को जागरूक किए जाने के उददेश्य से 12 जून से 17 जून तक अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध सप्ताह चलाया जा रहा है। ऐसे में इस सप्ताह प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में शासन द्वारा निर्देश दिए गए थे। जिसपर बाल श्रम निषेध की प्रचार-प्रसार वाहन को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने हरी झण्डी दिखाकर संचालन शुरू किया गया। प्रचार वाहन मुख्य बाजारों जैसे-रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, इण्डस्ट्रियल एरिया, चंडी रोड, ...