आदित्यपुर, जुलाई 13 -- आदित्यपुर। जिला श्रम अधीक्षक के निर्देश पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की टीम ने रविवार को गुप्त सूचना पर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में दबिश दी। जहां भाटिया स्थित सुजुकी टू व्हीलर शोरूम से तीन एवं पास ही स्थित एक वॉशिंग सेंटर से दो बाल मजदूरों को रेस्क्यू कराया। सभी को टीम अपने साथ ले गयी है। सीडब्ल्यूसी मेंबर सैयद अयाज हैदर ने बताया कि समिति का उद्देश्य "बचपन बचाओ" अभियान है। इसके तहत बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जा रहा है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों का आधार कार्ड सत्यापन किया जा रहा है। उनके माता-पिता से संपर्क स्थापित कर सभी बच्चों को उन्हें सौंप दिया जाएगा। साथ ही बाल मजदूरी कराने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। ...