औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- श्रम विभाग, जिला नियोजन एवं जिला निबंधन व परामर्श केन्द्र की संयुक्त समीक्षा बैठक शनिवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में श्रम अधीक्षक ने जानकारी दी कि विभाग के द्वारा पांच धावा दलों का संचालन करते हुए कुल 16 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि जिले में बाल श्रम उन्मूलन हेतु विशेष जागरूकता अभियान लगातार संचालित किए जाएं तथा बाल श्रम को पूर्णतः समाप्त करने के लिए सभी स्तरों पर समन्वित प्रयास किए जाएं। निर्माण क्षेत्र में लगे सभी निर्माण श्रमिकों का अधिक से अधिक निबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि उनका सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ाव अत्यंत आवश्यक है। ऐसे प्रतिष्ठान जहां 10 या उससे अधिक लोग कार्यरत हैं, वहां आंतरिक समिति के गठन एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देशित क...