रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- सितारगंज। जीरो चाइल्ड लेबर जोन अभियान के तहत सोमवार को संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष चेकिंग की। एमपी चौक, तिरंगा चौक, बस स्टैंड, होटल-ढाबों और मैकेनिक दुकानों पर निरीक्षण के दौरान बालश्रम में लिप्त एक बालक को मुक्त कराकर सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द किया गया। श्रम विभाग ने संबंधित दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर चालान काटा। लोगों को 1098 व 112 पर सूचना देने की अपील भी की गई। इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी मिनाक्षी भट्ट, श्रम सहायक दिनेश कुमार, एसआई बबीता, बाल संरक्षण अधिकारी स्मिता, चाइल्ड हेल्पलाइन की श्रद्धि, एनजीओ सदस्य रहीस अहमद व पीआरडी जवान चंद्रशेखर टीम में शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...