बिहारशरीफ, जून 12 -- बाल श्रम के खिलाफ गांव-गांव तक पहुंचेगा अभियान विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर कर्पूरी भवन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित अधिकारियों-श्रमिक नेताओं ने ली उन्मूलन की शपथ फोटो: टाउन हॉल: बिहारशरीफ के कर्पूरी भवन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल अधिकारी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। बचपन को मजदूरी की भट्टी में झोंकने वाली कुप्रथा के खिलाफ जिले में एक नई और व्यापक मुहिम की शुरुआत हुई है। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को शहर के कर्पूरी भवन में श्रम विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में इस अभियान को शहर से लेकर गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम अधीक्षक अश्वनी कुमार ने किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाल श्रम के खिलाफ यह लड़ाई अब सिर्फ शहरी इलाकों तक सीमित नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि प...