सराईकेला, सितम्बर 12 -- सरायकेला। बालश्रम को रोकने के लिए जिले में गठित टास्क फोर्स ने कपाली में पांच जगह पर छापामारी कर चार नाबालिगों को रेस्क्यू किया है। सूचना थी कि कपाली क्षेत्र में बच्चों द्वारा ठेला से कबाड़ गोदाम में पहुंचाया जा रहा है। टास्क फोर्स ने गुरुवार को कबाड़ गोदाम ताड़ीपत्थर डोबो पुलिया के पास से एक, अली मस्जिद के पास से एक व ताजनगर से दो नाबालिगों को रेस्क्यू कर परिजनों को सौंप दिया। टास्क फोर्स के सदस्य सैयद आयाज़ हैदर ने कहा कबाड़ गोदाम के मालिकों को सख्त चेतावनी दी गयी है कि वे अपने यहां 18 साल से कम उम्र के बच्चों से काम नहीं कराएं। टास्क फोर्स में श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रियंका कुमारी, चाइल्ड हेल्प लाइन की परियोजना समन्वयक कविता मिश्रा, युवा संस्था के मुकेश कुमार पांडेय, बाल कल्याण समिति की सदस्य वीणा रानी महतो, पद्मा ...