पटना, दिसम्बर 24 -- बाल श्रम के उन्मूलन के लिए डीएम ने धावा दल गठन करने और लगातार जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। इसके साथ ही अंतर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया है। बुधवार को बंधुआ मजदूरी प्रथा उन्मूलन अधिनियम, 1976 के तहत जिला निगरानी समिति की बैठक हुई। डीएम पटना की अध्यक्षता में डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बाल श्रम उन्मूलन हेतु गठित जिला-स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक हुई। इस बैठक में जिले में बाल श्रमिकों की पहचान, विमुक्ति, पुनर्वास एवं बाल श्रम के उन्मूलन हेतु की गई कार्रवाइयों की समीक्षा की गई। बैठक में डीएम ने विमुक्त बाल श्रमिकों तक सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प...