दरभंगा, जून 19 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। समाहरणालय सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, मानव व्यापार विरोधी समिति एवं बाल कल्याण समिति की बैठक बुधवार को हुई। डीएम ने श्रम अधीक्षक को बाल श्रम की रोकथाम के लिए धाबा दल बढ़ाने का निर्देश दिया। डीएम ने संस्थानिक, वृहद आश्रय गृह, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, किशोर न्याय परिषद, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन, परवरिश योजना, प्रयोजन योजन, मानव व्यापार विरोधी समिति आदि बिंदुओं पर समीक्षा की। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत काफी कम आवेदन मिलने पर डीपीओ आईसीडीएस को इसके लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया। आश्रय गृह में एएनएम की प्रतिनियुक्ति का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। बैठक में अपर समाहर्ता राकेश रंजन, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, पंचायती राज प...