हापुड़, जून 12 -- अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर श्रम विभाग हापुड़ द्वारा नगर पालिका परिषद हापुड़ स्थित सभागर में एक जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया। सहायक श्रम आयुक्त सर्वेश कुमारी व लेबर इंस्पेक्टर विजय पाल सोनकर ने व्यापारियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए जारी विभिन्न योजनाओं के विषय में उद्यमियों, व्यापारियों एवं सभासदों को जागरूक किया। सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी ने कहा कि अपने अपने वार्ड के श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराया जाए। 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को किसी भी प्रकार से अपने प्रतिष्ठानों पर काम ना कराया जाए तथा 14 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे यदि किसी कारण श्रम करना चाहते हैं तो आपको पढ़ाई करना जरूरी है। पढ़ाई करने वाले बच्चे का विद्यालय से जारी पढ़ाई करने का पत्र ...