औरंगाबाद, जून 16 -- श्रम विभाग, जिला नियोजन एवं जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की संयुक्त समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित योजना भवन में हुई। डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। श्रम अधीक्षक ने कहा कि बाल श्रम के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक आठ धावा दल के संचालन के विरुद्ध छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है। दोषी नियोजकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो नियोजकों द्वारा 20 हजार रुपये की राशि जिला बाल श्रमिक पुनर्वास कोष में जमा की गई है। डीएम ने कहा कि बाल श्रम की रोकथाम एवं उन्मूलन के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाए। बाल संरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि विमुक्त बाल श्रमिकों का पुनर्वास किया जाए। कुशल युवा केन्द्र के संचालकों को अपने के...