रुडकी, जुलाई 29 -- बाल श्रम को लेकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने मंगलवार को छापेमारी कर कस्बे में दो दुकान सचालकों को अपनी दुकानों में बाल श्रम कराने की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। अन्य दुकान सचालकों को चेतावनी भी दी कि अगर बाल श्रम कराते पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, सोमवार देर शाम प्रवर्तन अधिकारी रुड़की अनिल पुरोहित को सूचना मिली कि कस्बे में कई दुकान संचालकों ने अपनी दुकानों पर बाल श्रमिकों से काम कर रहे हैं। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो दो दुकान सचालकों के यहां बाल श्रम करते पाए गए। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी की तहरीर पर दो दुकान सचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...