रुद्रपुर, जून 24 -- रुद्रपुर। श्रम विभाग की जिला टास्क फोर्स ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के दो प्रतिष्ठानों से बाल श्रम पकड़ा है। दोनों किशोरों को मुक्त कराने के बाद सोमवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों प्रतिष्ठान स्वामियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी विपिन कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 21 जून को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बाल श्रम रोकने के लिए जिला टास्क फोर्स ने अभियान चलाया। इस दौरान गोल मढैया पर धर्मेंद्र ऑटो सर्विस में एक किशोर बाइक रिपेयरिंग कार्य करता पाया गया। इसके साथी माही इलेक्ट्रानिक एंड फर्नीचर्स में भी किशोर मिला। पुलिस ने दोनों प्रतिष्ठान स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...