प्रयागराज, अक्टूबर 28 -- प्रयागराज। जिले में बाल श्रम और भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पांच सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। टीम में सिटी मजिस्ट्रेट, अपर नगर आयुक्त, डीपीओ, पुलिस और श्रम विभाग के अफसर होंगे। यह टीम चौराहों और सड़कों पर सर्वे कर इन लोगों को फिर से स्थापित करने के लिए काम करेगी। मंगलवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में 'जनपद स्तरीय श्रम बंधु', 'बाल श्रम उन्मूलन जनपद स्तरीय समिति', 'जनपद स्तरीय टास्क फोर्स' व 'बंधुआ श्रम जिला स्तरीय सतर्कता समिति' की बैठक हुई। भिक्षावृत्ति व बाल श्रम को किस प्रकार रोका जाए, टास्क फोर्स इसके सामाजिक और आर्थिक कारणों पर अध्ययन करेगी। डीपीओ, नगर निगम व श्रम विभाग के अधिकारियों को समन्वय कर भिक्षावृत्ति को हतोत्साहित करने व लोगों को जागरूक करने का काम...