गया, अप्रैल 30 -- गया कॉलेज के शिक्षा शास्त्र विभाग के के बी एड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं की ओर से इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को बाल श्रम उन्मूलन दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी क्रम में बुधवार को मिशन मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से बाल श्रम उन्मूलन पर नाटक का आयोजन किया गया। इसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने बाल श्रम के जाल में फंसने पर आने वाली समस्याओं से निराकरण के विभिन्न उपायों पर चर्चा की। बच्चों ने जब अपने विद्यार्थियों को बाल मजदूरों के रूप में काम करते हुए देखा तो उनके अंदर भी बाल श्रम जैसे कुरीति को समाज से दूर उखाड़ फेंकने का दृढ़ निश्चय लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विभाग अध्यक्ष डॉक्टर धनंजय धीरज ने 21वीं सदी में यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण ह...