मुंगेर, नवम्बर 29 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। बाल श्रम उन्मूलन को लेकर श्रम परिवर्तन पदाधिकारी निलेश कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कई मिठाई की दुकान एवं होटलों में छापेमारी की। बताते हुए पदाधिकारी निलेश कुमार ने कहा कि जांच का उद्देश्य: श्रम कानूनों और नियमों को सुनिश्चित करना है। इसी के तहत छापेमारी अभियान चलाया गया लेकिन कहीं से किसी बाल मजदूर को कार्य करते नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि बाल मजदूर से काम लेने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, जो उम्र बच्चों की पढ़ने की होती है उस उम्र के बच्चों से कई दुकानों में सेवा लिया जाता है जो सबसे बड़ा अपराध है। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत करते हुए कहा ऐसे कार्यों से आप वंचित रहे नहीं तो आपके ऊपर कारवाई की जाएगी। इस मौके पर टेटिया बंबर की पुलिस मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ह...