पलामू, अगस्त 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन और बाल कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में पलामू जिला समाहरणालय परिसर में प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम उन्मूलन राज्य कार्य योजना 2025-2030 को जिलों के अनुभवों और जमीनी हकीकत के आधार पर और अधिक व्यावहारिक एवं प्रभावी बनाना है। कार्यशाला के मुख्य अतिथि पलामू के उपायुक्त समीरा एस ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बाल श्रम उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। पलायन परिवार को यहीं पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराने या अगर वे बाहर जा भी रहे हैं तो उनके लिए कई प्रकार के योजनाओं का लाभ उन्हें मिल पाए इसके लिए पोर्टल पर पंजीयन करा कर उन्हें लाभ हेतु प्रेरित किया जा रहा है। सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने कहा कि बच्चों को सुरक्षित...