श्रावस्ती, अक्टूबर 15 -- कटरा। संवाददाता श्रम विभाग एवं देहात इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को इकौना क्षेत्र के कटरा बाजार और कस्बा इकौना में बाल श्रम के विरुद्ध एक विशेष रेस्क्यू एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान टीम ने क्षेत्र के 10 प्रतिष्ठानों से कुल 14 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। श्रम परिवर्तन अधिकारी असद खान ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिन प्रतिष्ठानों में बाल श्रम पाया गया उनके मालिकों के विरुद्ध निरीक्षण आख्या जारी की गई और उन्हें चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का बाल श्रम न कराएं। अभियान के दौरान पकड़े गए नौ बच्चे जिनकी उम्र 14 वर्ष से कम थी और जो मजदूरी कार्यों में संलिप्त थे उनका आयु परीक्षण कर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति श्रावस्ती के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के सहयोग से सभी बच्चों...