रामपुर, दिसम्बर 3 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार को सैफनी और शाहबाद के क्षेत्रों में संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 5 बाल श्रमिक तथा 12 किशोर श्रमिक को विभिन्न प्रतिष्ठानों से मुक्त कराया गया। टीम ने दुकानों, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर मिल रहे बाल श्रम को रोकते हुए संबंधित प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की। साथ ही लोगों को बाल श्रम न कराने की सख्त चेतावनी दी गई। 1098 बाल सहायता सेवा की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेन्द्र सिंह, संरक्षण अधिकारी अजय मौर्य, उप निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी, नसीम, राहुल, अमित कुमार सहित बाल सहायता सेवा (चाइल्ड हेल्पलाइन) टीम के पर्यवेक्षक शिवम सिंह व एएचटीयू की पूरी टीम...