समस्तीपुर, अप्रैल 8 -- वारिसनगर। बाल श्रमिक से कार्य कराने मामले में दो प्रतिष्ठान पर थाना में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गईं। वारिसनगर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दुर्गेश कुमार झा ने मथुरापुर में गैरज व चिकेन सेंटर पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया कि धावा दल के साथ पहुंचा तो उक्त दोनों जगहों पर नियजको के द्वारा प्रतिष्ठान में बाल श्रमिकों से कार्य कराया जा रहा जो संज्ञेय अपराध है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही उचित कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...