रांची, जून 12 -- खूंटी, संवाददाता। नालसा और झालसा रांची के निर्देश व पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष रसीकेश कुमार के मार्गदर्शन में बाल मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को खूंटी एवं अड़की ब्लॉक के मासांग ग्राम में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन की थीम है चलो अपनी प्रतिबद्धताओं पर काम करें, बाल श्रम को खत्म करें। उन्होंने कहा कि बाल श्रम को खत्म करने और बच्चों को शोषण से बचाने के लिए सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता है। सभागार में उपस्थित लोगों से यह अपील की हैं कि जहां भी छोटे बच्चों को बाल मजदूरी कराया जाता है, उस पर रोक लगाएं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपने-अपने क्षेत्र में इस विषय प...