फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- जनपद में औद्योगिक एवं कारोबारी प्रतिष्ठानों से मौके पर बाल श्रम करते हुए पकड़े गए बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा। ऐसे बच्चों का सरकारी स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में दाखिला कराया जाएगा। ताकि वह विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें। शुक्रवार को जिला स्तरीय श्रम बंधु की बैठक जिला अधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार पर संपन्न हुई। बैठक में कामगारों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया। श्रमिकों के हितों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारियों, एएचटीयूएफ, डीपीओ की गठित टीम द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में गत वर्ष के चिन्हांकन से कम प्रगति पर उक्त अधिकारियों के कार्यो को लेकर नाराजगी जताई गई। उन्होंने अभियान के लिए गठित सचल प्रवर्तन दल एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा प्रति सप्ताह एक...