मुंगेर, जुलाई 8 -- असरगंज, निज संवाददाता। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष धावादल द्वारा दो दिन पहले तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के मामले में नियोक्ताओं पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमार अमन के आवेदन पर आर्यन होटल के संचालक शेखर सिंह पिता रघुनाथ सिंह, आरएस स्टोर के रतन साह पिता बलदेव साह एवं सोनू मोनू कांवरिया होटल के विवेक कुमार पिता ओमप्रकाश साह के विरुद्ध बाल श्रम प्रतिबंध अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...