आरा, सितम्बर 10 -- -राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई बैठक में दिया गया निर्देश -ईंट भट्ठों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था खनन विभाग करेगा आरा, एक संवाददाता। शहर के जिला अतिथि गृह में बुधवार को बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन, विमुक्ति और पुनर्वास विषय पर जिला स्तरीय बैठक हुई। उपाध्यक्ष ने सभी संबंधित विभागों को बाल श्रमिकों की विमुक्ति और पुनर्वास के लिए लगातार अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया। अधिकारियों को आपसी समन्वय बना बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता अभियान जारी रखने को कहा। कहा कि सरकार का बाल श्रमिकों को आम जीवन से जोड़ने का प्रयास है। इसके लिए सरकार कई योजनाएं भी चला रही है। बाल श्रमिकों के शिक्षा और पुनर्वास के लिये किये जाने वाले...