प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- सड़कों-चौराहों पर भिक्षाटन या फिर बाल श्रम में लगे बच्चों को चिह्नित कर उन्हें पुनर्वासित कराया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी आठ तहसीलों में 72 अधिकारियों को नामित कर इसकी जिम्मेदारी दी है। 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत इन बच्चों को चिह्नित करके उन्हें पुनर्वासित कराया जाएगा और विद्यालयों में इनका प्रवेश कराकर इन्हें शिक्षित किया जाएगा। इस पहल से ये बच्चे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे और आगे बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। इसके लिए सदर तहसील में एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह के साथ श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार यादव, अवनीश कुमार त्रिपाठी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम, डीपीओ, बीएसए की ओर से नामित व्यक्ति, स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट के प्रतिनिधि, चाइल्ड लाइन के प्र...