किशनगंज, मई 31 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय, किशनगंज स्थित सभागार में किया गया। बैठक में श्रम अधीक्षक, किशनगंज द्वारा जिले में बाल श्रम उन्मूलन से संबंधित गतिविधियों एवं अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों से चिन्हित किए गए बाल श्रमिकों के पुनर्वासन हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिला पदाधिकारी ने बैठक में पदाधिकारियों की कम उपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और सभी संबंधित विभागों को भविष्य में पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में बाल श्रमिकों के पुनर्वासन हेतु कैश कांपोनेंट के तहत पात्र बाल श्रमिकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु श्रम अध...