मधेपुरा, जून 19 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में बाल श्रमिकों की विमुक्ति के लिए विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में बुधवार को डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने बाल श्रमिकों की विमुक्ति के लिए विभिन्न प्रतिष्ठानों के साथ साथ चिमनी भट्टों, होटल, गैराज पर सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया। डीएम ने श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिले से विमुक्त सभी बाल श्रमिकों को अविलंब पुनर्वासित करें। साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से विमुक्त बाल श्रमिकों और उसके माता-पिता को लाभान्वित करने का निर्देश भी दिया। श्रम अधीक्षक ने बताया गया कि बाल श्रम विमुक्त...