मधेपुरा, जून 24 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाल श्रम उन्मूलन, किशोर श्रम निषेध और विनियमन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। सोमवार को बिहार राज्य बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला स्तर पर गठित बाल श्रम टॉस्क फोर्स और अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में अध्यक्ष ने जिले में पदस्थापित विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और अन्य विभाग के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को विभागीय कार्य करने में कठिनाई से संबंधित जानकारी ली। विभाग से समन्वय बनाकर जल्द निदान करने पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने बाल श्रमिकों की विमुक्ति के लिए सभी प्रतिष्ठानों में खासकर चिमनी भट्ठा, होटल, गैराज में सघन छापेमा...