सीवान, मई 7 -- सीवान,नगरप्रतिनिधि। श्रम विभाग ने सोमवार को जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में बाल श्रम के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। यह कार्रवाई विभागीय निदेश के आलोक में धावा दल गठित कर की गई। सीवान सदर, महाराजगंज और दरौली में एक साथ छापेमारी की गई।मुक्त कराए गए बच्चों को बाल कल्याण समिति, सीवान के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां आवश्यक प्रक्रिया पूरी की गई। वहीं, जिन प्रतिष्ठानों में ये बच्चे काम कर रहे थे, उनके नियोजकों के खिलाफ श्रम अधिनियमों के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मैरवा अनुभव कुमार ने बताया कि बाल श्रम के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान हिमांशु राज, दीपक कुमार, मुरारी सिंह बड़हरिया व प्र...