कटिहार, जून 29 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र प्रखंड के पंचायत भवन भमरेली के सभागार में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक मुखिया विमला देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सामाजिक संस्था पटवासी समाज न्यास के बैनर तले आयोजित बैठक में पंचायत के प्रतिनिधि, पंचायत स्तरीय आंगनबाड़ी सेविका, आशा ,विद्यालय शिक्षक एएनएम सहित विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में बच्चों के खिलाफ हिंसा और दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए सामुदायिक स्तर के ढांचे और प्रणाली को मजबूत करने के संबंध में जोड़ दिया गया। बैठक में निर्वाचित प्रतिनिधियों ने बाल संरक्षण समिति की बैठक प्रत्येक माह कराने की बात रखी। सभी उपस्थित सदस्यों ने बाल श्रम, बाल विवाह ,बाल शोषण, बालक एवं बालिका का मानसिक व शारीरिक शोषण को लेकर ठोस कदम उठाने पर बल दिया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों...