देहरादून, मई 24 -- उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा अभावग्रस्त एवम् जरूरतमंद बच्चों के लिए आयोजित पांच दिनी शिविर में मुख्य अतिथि डॉ. देवेन्द्र पालीवाल, सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने शिविर में हुई विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया। विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी बच्चों ने अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी। आमवाला तरला में सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत 10 से 14 आयु वर्ग के अभावग्रस्त बच्चों के लिए आयोजित शिविर में निबंध, सामान्य ज्ञान, सुलेख प्रतियोगिता, अपने साथी को पहचानों जैसी गतिविधियां की गई। निबंध में चमोली की समीक्षा प्रथम, अल्मोड़ा की कनिष्का द्वितीय, बागेश्वर के हार्दिक तृतीय रहे। सामान्य ज्ञान में कनिष्का प्रथम, खुशी द्वितीय, हार्दिक तृतीय रहे। अपने साथी को पहचानो में सुहानी प्रथम, आयशा द्वितीय, ...