बलिया, जून 28 -- बिल्थरारोड। सीयर ब्लॉक परिसर में शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें निर्मला शंकर फाउंडेशन के विशेषज्ञों द्वारा बाल शिक्षा को सशक्त बनाने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व पर्यवेक्षकों को सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की तकनीक से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षण योजना निर्माण, प्रिंट समृद्ध वातावरण की स्थापना, खेल आधारित शिक्षण, थीम बोर्ड, लर्निंग कॉर्नर एवं इंद्रिय बोध गतिविधियों पर विशेष रूप से जोर दिया गया। इस दौरान पर्यवेक्षकों को प्रारंभिक बाल शिक्षा मूल्यांकन संकेतकों की जानकारी दी। सीडीपीओ अभिषेक राय ने प्रशिक्षण कार्यशाला की सराहना करते हुए विकासात्मक लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने को प्रेरित किया। बताया कि प्रशिक्षण बाल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दीर्घकालिक रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जि...