संभल, अगस्त 17 -- आजादी का पर्व इस बार संभल जिले के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए भी विशेष रहा। जिले में कुल 70 विद्यालयों की पेयरिंग के तहत संचालित 40 बालवाटिकाओं में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इनमें से 6 विद्यालयों को मॉडल बालवाटिका के रूप में विकसित किया गया है। शुक्रवार को सभी 40 बालवाटिकाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण कर आजादी का संदेश दिया। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य, नाटक और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश भक्ति का जोश भरा निगरानी के लिए 6 जिला स्तरीय और 34 ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें बीएसए, डीएसओ, डीपीओ समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। सभी ने बालवाटिकाओं का निरीक्षण कर बच्चों के उत्साहवर्धन में सहभागिता निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...