सीवान, अगस्त 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के सभागार में बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 के तहत जिला स्तरीय विज्ञान शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया। इस क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 300 से अधिक बाल वैज्ञानिक व विज्ञान शिक्षकों ने प्रोजेक्ट बनाने एवं नवाचार के बारे में बड़ी तन्मयता से सीख हासिल की। बताया गया कि अनुसंधान कार्यक्रम के बाल वैज्ञानिकों के पास लगभग 2 महीने का समय मिलता है। बहरहाल, कार्यशाला का उदघाटन संयुक्त रूप से कॉलेज के प्राचार्य राकेश कुमार, जिला समन्वय प्रभुनाथ पर्वत व साधन सेवियों ने संयुक्त रूप से किया। साइंस समिति के तत्वावधान में जिले के विज्ञान शिक्षकों व बाल वैज्ञानिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला के मुख्य विषय खाद्य सुर...