कन्नौज, नवम्बर 18 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। न्याय पंचायत समधन की मासिक बैठक में उच्च प्राथमिक विद्यालय (कन्या) समधन की छात्रा पूनम का फूल माला पहना कर सम्मान किया गया। जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में छात्रा पूनम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व न्याय पंचायत का नाम रोशन किया है। मार्ग दर्शक विज्ञान अध्यापिका विकास कुमारी दीक्षित ने बताया कि 20 नम्बर को कानपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में पूनम को प्रतिभाग करना है। जिसके लिए मेहनत की जा रही है। इस मौके पर नोडल संकुल शिक्षक संजीव राजपूत, रजनी राजपूत, अनीता सुधाकर, मंजुलता, शशांक, आदित्य तिवारी, मोहम्मद अतीक, कबीर खान, अभिषेक प्रताप सिंह, अमन कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...