अलीगढ़, अक्टूबर 12 -- अलीगढ़ । एससीईआरटी उत्तर प्रदेश लखनऊ के संरक्षकत्व में राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 53वीं जनपद, मण्डल व राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह प्रदर्शनी जनपद स्तर पर 30 से 31 अक्टूबर को श्री टीका राम कन्या इंटर कॉलेज में किया जाएगा। मंडल स्तर की प्रदर्शनी 18,19 और 20 नवम्बर को आयोजित होगी। 'विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के स्टेम'उप विषय निर्धारित किए गए हैं। जूनियर एवं सीनियर संवर्ग मे प्रतिभागी निर्धारित किए गए विषय में किसी एक शीर्षक का स्थिर या क्रियाकारी मॉडल बनाकर प्रस्तुत करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह ने समस्त राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, बेसिक विद्या...