बस्ती, नवम्बर 8 -- बस्ती। जीजीआईसी सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 का उद्घाटन प्रधानाचार्या डॉ. अपर्णा भारद्वाज तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप जलाकर किया। प्रदर्शनी का मुख्य विषय 'विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के स्टेम' था। इस मुख्य विषय के अंतर्गत सात उप विषयों पर 35 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने उत्कृष्ट मॉडल का चयन मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया। जूनियर संवर्ग में साधना गुप्ता, रवि प्रकाश, अंकिता, काजल, प्रियांशी, शिफा, बॉबी कुमार, रिंकी, मुस्कान पटवा और पल्लवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर संवर्ग में संगम भारद्वाज, नेहा, हर्षिता, दीपिका पटेल, शिफा खान, सत्यम पांडेय और दिव्यांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर संवर्ग ...