चतरा, अगस्त 21 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य संपोषित बालिका प्लस टू हाई स्कूल में बुधवार को जिला स्तरीय 52वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्राचार्य नितू प्रजापति उपस्थित थी। बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में जिले के 15 स्कूल के 75 बच्चों ने हिस्सा लिया और 17 मॉडल को प्रदर्शन में रखा गया। इस प्रदर्शनी में सात विषय पर मॉडल का चयन किया गया। जिसमें भोजन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय में हंटरगंज कस्तूरबा बालिका स्कूल के रौशनी कुमारी प्रथम स्थान, परिवहन एवं संचार विषय में बालिका हाई स्कूल चतरा के रानी कुमारी प्रथम स्थान, प्राकृतिक कृषि विषय में रामनारायण प्लस टू स्कूल हंटरगंज के अभिनव राज प्रथम स्थान, आपदा प्रबंधन विषय में कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल हंटरगंज के प्रीति कुमा...