बाराबंकी, मई 23 -- बाराबंकी । परिषदीय विद्यालय की छात्रा और बाल वैज्ञानिक पूजा को शुक्रवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पूजा ने इन्सपायर अवार्ड मानक योजना 2021 के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी में जिले का नाम रोशन किया। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 9-10 अक्टूबर, 2023 को आयोजित प्रदर्शनी में पूरे देश से चयनित 60 बाल वैज्ञानिकों में पूजा का चयन हुआ था। वह विकासखंड सिरौलीगौसपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय अगेहरा की कक्षा 8 की छात्रा हैं। पूजा ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक राजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में एक नवाचारी थ्रेसर-भूसा पृथक्करण मशीन का मॉडल प्रस्तुत किया, जो गेंहूं की मड़ाई के दौरान निकलने वाली धूल और भूसे को नियंत्रित कर प्रदूषण को कम करने में मदद करता है। इस मॉडल का उद्देश्य धूल स...