बाराबंकी, जुलाई 22 -- सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के डलई का पुरवा अगेहरा मजरे बिरौली में बाल वैज्ञानिक पूजा पाल के घर में पहली बार बिजली कनेक्शन लगा। विद्युत विभाग की टीम ने मीटर लगाकर आपूर्ति शुरू की। झोपड़ीनुमा घर एलईडी से रौशन होते ही परिवार के सदस्य खुशी से झूम उठे। इस दौरान बाल वैज्ञानिक पहली बार स्वीच दबाकर बल्ब को ऑन ऑफ किया। मसौली विद्युत विभाग के अवर अभियंता लालजी सिंह और उनकी टीम ने उपजिलाधिकारी सिरौली गौसपुर प्रीति सिंह के निर्देश पर यह कार्य पूरा किया। खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पूजा के घर पहुंचकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंत्री ने कहा कि पूजा ने भूसे और धूल से पृथक्करण यंत्र बनाकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गौरव की बात है, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेर...