लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- बच्चों का मन कोरा कागज होता है। उन पर जो लिख दिया जाता है, वह दर्ज हो जाता है। खीरी जिले के उन बच्चों ने साबित की है जिन्होंने सीबीएसई से लेकर यूपी बोर्ड तक हर मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। किसी ने राज्य स्तरीय खेलों में गोल्ड जीता, किसी ने विज्ञान प्रदर्शनी में कल्पनाशक्ति से सबको चौंकाया, तो किसी ने परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। ये बच्चे सिर्फ पदक और प्रमाणपत्र नहीं जीत रहे, बल्कि खीरी को नये युग की शिक्षा और खेल संस्कृति की दिशा दे रहे हैं। हाल ही में जिले के तीन बच्चे नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सलेक्ट हुए है। ताइक्वांडो में जिले के 18 बच्चों को नेशनल में मौका, तीन ने जीता राज्य स्तर पर स्वर्ण इस वर्ष खीरी जिले के लिए खेल जगत में गौरव का विषय यह रहा कि कुल 18...