संतकबीरनगर, नवम्बर 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में गुरुवार को 53वीं जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए बाल वैज्ञानिकों ने अपने क्रियाशील एवं अक्रियाशील मॉडल प्रस्तुत किए। छात्रों ने विज्ञान के प्रति अपनी सृजनात्मक सोच और नवीनता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अभिरुचि दिखाई। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानाचार्य अरुण कुमार ओझा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि बाल वैज्ञानिकों की रचनात्मकता और कल्पनाशीलता देश के वैज्ञानिक भविष्य की आधारशिला है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में नवाचार की भावना जागृत होती है और वे अपने परिवेश की समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान खोजने के लिए प्रेरित होते हैं। कार्यक्रम...