देहरादून, नवम्बर 14 -- हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से शुक्रवार को जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के सरकारी और अशासयकी स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडलों के जरिए अपनी प्रतिभा और नवाचार की सोच प्रदर्शित की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंढियाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण समाज को प्रगतिशील बनाता है और जीवन का अनिवार्य अंग है। विशिष्ट अतिथि राकेश जुगरान ने कहा कि वैज्ञानिक सोच के बिना विकास संभव नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी जदली ने छात्रों से प्रयोगात्मक गतिविधियों के माध्यम से नवाचार विकसित करने का आग्रह किया। जिला समन्वयक सुधीर कांति ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की ...