बिजनौर, जुलाई 31 -- इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय परिवर्तन प्रतिष्ठान भारत एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता कुमार सत्य वीर कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर रही। गुरुवार को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरन यादव व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार डॉ. निशांत यादव ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस वर्ष जनपद बिजनौर में 2023- 24 तथा 24 -25 के छात्रों के ऐसे बाल वैज्ञानिक जिनका चयन इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत बाल वैज्ञानिकों को 10000 की धनराशि दे...