मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- मुरादाबाद। एसएस इंटर कॉलेज में शनिवार को जनपदस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का परिणाम घोषित कर दिया गया। इसका मुख्य विषय विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के स्टेम हैं। विभिन्न विद्यालय के 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में विजयी प्रतिभागियों को जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे, विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार, प्रदर्शनी प्रभारी बबिता मेहरोत्रा ने प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मॉडलों का मूल्यांकन केजीके कॉलेज की प्रो. रीमा चौधरी व हिंदू कॉलेज के प्रो. अनिल कुमार, मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी संभल के प्रो. प्रदीप कुमार तथा जीजी हिंदू इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अरविंद मोहन पांडे ने किया। विद्यालय के विज्ञान प्रदर्शनी प्रभारी योगेंद्र कुमार उनके सहयोगी दुष्यंत कुमार तथा मुकेश कुमार ने प्रदर्...